NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

कोलकाता में आज से शुरू होगा टाटा स्टील चैस इंडिया रैपिड एंड ब्लिट्ज 2026

by Devansh Singh - 07/01/2026

कोलकाता के धोनो धन्यो ऑडिटोरियम में आज से टाटा स्टील चेस इंडिया रैपिड और ब्लिट्ज का सातवां संस्करण शुरू हो रहा है। यह प्रतियोगिता 5 दिनों तक खेली जाएगी, जिसमें देश-विदेश के कुल 10 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। शुरुआती 3 दिनों में रोज़ 3 रैपिड मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि अंतिम 2 दिनों में 9-9 ब्लिट्ज की बाज़ियाँ होंगी। सभी 10 खिलाड़ी रैपिड में आपस में एक-एक बाज़ी खेलेंगे, वहीं ब्लिट्ज में दो-दो बाज़ियाँ खेली जाएंगी। प्रतियोगिता दर्शकों के लिए खुली है और उन्हें मुकाबले देखने के लिए टिकट खरीदने की आवश्यकता नहीं है। दर्शक सीधे धोनो धन्यो ऑडिटोरियम पहुँचकर डेली पास प्राप्त कर सकते हैं। एक बड़ी खबर यह रही कि विश्व चैंपियन डी. गुकेश कुछ व्यक्तिगत कारणों की वजह से इस प्रतियोगिता में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह निहाल सरीन इसमें भाग लेते नज़र आएंगे। आज होने वाले मुकाबले दिन में 3 बजे से शुरू होंगे। पढ़े देवांश सिंह की यह रिपोर्ट,फोटो: Lennart Ootes



खेलते दिखेंगे विश्वनाथन आनंद !!

पांच बार के विश्व विजेता और भारत में शतरंज की क्रांति लाने वाले विश्वनाथन आनंद हमे टाटा स्टील रैपिड और ब्लिट्ज में खेलते नज़र आने वाले है, आनंद हालाँकि सभी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा उम्र वाले है पर वह इन सभी खिलाड़ियों में सबसे अनुभवी भी हैं। हाल ही में आनंद ने ग्लोबल चैस लीग में शानदार शतरंज का नमूना पेश किया था और दर्शक यहाँ भी आनंद के द्वारा बेहतरीन शतरंज देखने की उम्मीद करेंगे। पुरुष वर्ग में आनंद के साथ साथ भारत के शीर्ष खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी, कैंडिडेट्स में भाग लेने रमेशबाबू प्रज्ञानन्दा,निहाल सरीन, विदित गुजराती और अरविंद चिताम्बरम है।

नीचे देखे उद्घाटन समारोह की कुछ तस्वीरें और जानकारी

बाएँ से दाएँ: अरविंद चिथंबरम, रमेशबाबू प्रज्ञानन्दा, विदित गुजराती, निहाल सरीन, विश्वनाथन आनंद, अर्जुन एरिगैसी, हैंस नीमन, वोलोदार मुरज़िन, वेस्ली सो और वेई यी।

बाएँ से दाएँ: रक्षित्ता रवि, द्रोणावल्ली हरिका, यिप कैरिसा, वंतिका अग्रवाल, लाग्नो कटरीना, गोर्याचकिना अलेक्सांद्रा, दिव्या देशमुख , वैशाली आर, जागनिद्ज़े नाना, त्सोलाकिदू स्ताव्रूला।

इस शानदार ट्रॉफी के लिए खेला जाएगा शानदार शतरंज

टाटा स्टील 2026 लोगो

चैसबेस इंडिया पर की जाएगी प्रतियोगिता की लाइव स्ट्रीम

बाएँ से दाएँ: रथिनाम अनंथाराम ,विश्वनाथन आनंद , दिब्येंदु बरुआ और डी बी सुंदरा रामम

टूर्नामेंट डायरेक्टर दिब्येंदु बरुआ

रैपिड के पहले राउंड के मुकाबले

महिला वर्ग रैपिड के पहले राउंड के मुकाबले

नीचे देखे कुछ महत्वपूर्ण लिंक

पुरुष वर्ग के सभी राउंड की पैरिंग यहाँ देखे, महिला वर्ग के सभी राउंड की पैरिंग यहाँ देखे, प्रतियोगिता की तस्वीरें यहाँ देखे, टूर्नामेंट वेन्यू

हिंदी खबरों के लिए, हिंदी चैसबेस यूट्यूब, हिंदी चैसबेस इंस्टाग्राम, हिंदी चैसबेस फेसबुक




Contact Us